समय भास्कर,शिकोहाबाद। महिला सशक्तीकरण को लेकर आरसेटी (एसबीआई) द्वारा जसराना ब्लाक के ग्राम सचिवालय बजनी में स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं को 19 से 24 सितंबर तक साबुन, डिटरजेंट पावडर,फेस वॉश, हैंडवाश का प्रशिक्षण आरसेटी के सीनियर फैकल्टी योगेश कुमार शर्मा द्वारा नेशनल अकेडमी ऑफ बैंगलॉर द्वारा प्रशिक्षित डी एसटी गीता चौरसिया द्वारा जा रहा है। जिसका समापन कार्यक्रम ग्राम प्रधान लोचन सिंह एवं आरसेटी निदेशक रमणकांत द्वारा प्रतिभागियों को सफलता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रशिक्षार्थियों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब यह सभी प्रशिक्षण प्राप्तकरने वाली महिलाएं अपने जीवन स्तर को सुधार कर समाज में एक मिशाल पेश करेंगीं। इस अवसर पर मायादेवी, आरजू, सरिता, सुधा, इंद्रवती, गीता, मालती, रश्मी, पुष्पा, कुसमा, शिखा, डौली, सीमांतनी, नीवू, गुड्डी सहित बड़ी संख्या में ग्राम बजनी की महिलाएं मौजूद रहीं।