समय भास्कर,शिकोहाबाद। कोतवाली में मंगलवार को एक शांति कमेटी की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सीओ और प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। नगर के सभ्रांत लोगों से आगामी होली का त्यौहार और आंबेडकर जयंती को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई।उप जिलाधिकारी आदेश सागर ने संभ्रांत लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। हम सभी को धारा 144 का पालन करना है।
आगामी होली के त्यौहार और आंबेडकर जयंती को लेकर उन्होंने लोगों से चर्चा की। इस पर लोगों ने बताया कि नगर में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से रंगों के त्यौहार को बदरंग न करने देने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों के साथ ही सीओ प्रवीन कुमार तिवारी,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।