समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पति, सास, ससुर, ननद, ननदोई और एक ननद के खिलाफ मारपीट करने तथा ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है,जिसमें उसने कहा है कि उसका पति अजय कुमार शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न कर रहा है। इतना ही नहीं इसमें उसके माता, पिता, बहिन,बहनोई और एक अन्य युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करना,विरोध पर मारपीट और गाली गलौज करना तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उसके परिजनों ने पंचायत भी कराई,लेकिन ससुरालीजनों पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पीड़िता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर महिला के पति अजय कुमार,ससुर विजय सिंह,सास रूपवती,पवन कुमार,बीनेश,और अनामिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।