सिरसागंज। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने सिरसागंज नगर में अपने कैंप कार्यालय पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों के साथ वैश्य समाज की त्रैमासिक पत्रिका दानवीर शिरोमणि भामाशाह ‘‘वैश्य दर्पण‘‘ का विमोचन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री ने धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित होने के कारण इस पुस्तक की सराहना की। कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा उन्हे इस पुस्तक के प्रकाशन से खुशी की अनुभूति हो रही है। पुस्तक के प्रकाशन के उद्देश्य से सकारात्मक प्रेरणा लेकर समाज राष्ट्रोन्नति के मार्ग की ओर अग्रसर होगा। इसी के साथ उन्होने कहा आपके द्वारा किये जा रहे भामाशाह, महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास के प्रचार प्रसार और सामाजिक ताना बाना और भाईचारे हेतु निरंतरता के साथ किये जा रहे अक्षुण्ण प्रयासों के लिये हम कृतज्ञ है।
पुस्तक द्वारा समाज को जोडने के लिये एवं व्यापारियों में अलख जगाने के लिये उन्होनें वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता का आभार जताते हुए मैनपुरी के लिये गौरव का विषय बताया। पुस्तक के बारे में उपस्थित आमजन को बताते हुए वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने कहा इस पुस्तक का उद्देश्य वैश्य समाज को समाज में सार्थक जिम्मेदारी उठाकर देश और समाज में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, चैयरमैन प्रतिनिधि शिकोहाबाद राजीव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, योगेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, संजय मित्तल, के.के. चैहान, दिलीप यादव एडवोकेट, नितिन प्रताप सिंह, कुशल सिंह सिकरवार, पंकज राजपूत आदि लोग उपस्थित थे।