समय भास्कर,शिकोहाबाद। कल्पतरू ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा रहे। अध्यक्षता भाजपा नेत्री मनोरमा गुप्ता ने की। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले महादानियों को प्रशस्ति पत्र देकर और कला प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों में वन क्षेत्राधिकारी उपासना सिंह,नीतू गोयल, संस्था के संस्थापक केके खंडेलवाल,डॉ.रजनी यादव, उप जिलाधिकारी और भाजपा नेत्री ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे।
सुबह दस बजे से ही रक्तदान का कार्यक्रम शुरू हो गया। रक्तदान प्राइवेट ट्रामा सेंटर के सहयोग से किया गया। शिविर में 123 लोगों ने रक्तदान किया। इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान करने पर कल्पतरू ट्रस्ट के संस्थापक केके खंडेलवाल ने सभी लोगों का सहयोग किया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समर्पण बैंक टीम के अलावा शैलेंद्र अग्रवाल,नीतू गोयल,तरुण अग्रवाल, विपिन अग्रवाल,ओमशंकर चौहान,नवीन चंदेल,गगन कपूर,गगन तोमर,शोभा खंडेलवाल,शालिनी,संध्या नम्रता,प्रतिभा,बबली,सोनिका,खुशबू,अर्चना,सुनीता आदि मौजूद रहे।