सिनेमा 70 mm – बिन्नी एंड फैमिली फिल्म के गाने जिंदगी’ को ‘स्त्री 2’ की टीम ने किया लॉच। इस अवसर पर स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक, लेखक नीरेन भट्ट और एक्टर अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की कास्ट अंजिनी धवन, राजेश कुमार, नमन त्रिपाठी, प्रड्यूसर महावीर जैन और डायरेक्टर संजय त्रिपाठी भी मौजूद थे।
यह गाना लोकप्रिय म्यूजिशियन विशाल मिश्रा द्वारा गाया और कम्पोज किया गया है। कौशल किशोर द्वारा लिखे गए इस गाने में फिल्म का सार खूबसूरती से मौजूद है और यह दर्शकों को एक भावनात्मक संदेश भी देता है।
इस इवेंट पर विशाल मिश्रा को आना था पर वो किसी कारण से नहीं आ सके इसके चलते उन्होंने एक वीडियो मैसेज भेजा।
गाने के बारे में बात करते हुए, अंजिनी धवन ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। महावीर जैन ने कहा, “विशाल की आवाज़ में जादू है। यह गाना दर्शकों को पसंद आने वाला है।
संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज कपूर, राजेश कुमार, चारु शंकर, हिमानी शिवपुरी और नमन त्रिपाठी के साथ इस फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही अंजिनी धवन मुख्य भूमिका में हैं। बिन्नी एंड फैमिली’ महावीर जैन फिल्म्स और वेवबैंड प्रोडक्शन्स द्वारा प्रड्यूस की गई है। साथ ही यह एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स, शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा प्रेजेंट की गई है। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।