समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के कृष्णा पाड़ा निवासी एक चूड़ी व्यवसाई ने रविवार को आसिफाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर अपनी जान गवा दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। कृष्ण पाड़ा निवासी 40 वर्षीय नितिन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल का चूड़ी का गोदाम थाना दक्षिण के मोहल्ला अटावाला में है।
रविवार की प्रातः वह अचानक घर से निकल गए और थाना रसूलपुर के आसिफाबाद रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल लेकर आई जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। काफी समय बीतने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जहां उन्होंने सब की शिनाख्त नितिन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।