समय भास्कर,फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक जसराना के प्राथमिक विद्यालय धुआपुर पर बालिका शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक एआरपी सुमन राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।पढ़ी-लिखी लड़की,रोशनी घर की तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते हुए बच्चों,शिक्षकों,महिलाओं तथा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रैली में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें कन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह,बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा तथा दहेज प्रथा,लैंगिक भेदभाव आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एआरपी सुमन राजपूत ने कहा कि समाज के उत्थान हेतु बालिका शिक्षा पहली प्राथमिकता है और हम सभी को मिलकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग करना तथा उनकी उन्नति के रास्ते में आ रही बाधाओं का समाधान करना होगा।छात्रा अंजलि,आयशा,रिया ने जितना बेटे से करते हो,उतना बेटी से प्यार करो,कविता प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक प्रशांत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहीं हैं हमें उनके सपने पूरे करने में सहयोगी बनना होगा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील यादव ने विद्यालय में किये गये नवाचारों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान शिक्षक आशीष यादव,सत्यवीर सिंह,कुंवर गौरव प्रताप सिंह,अनिल कुमार,अरुण कुमार,ग्राम प्रधान,एसएमसी अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share.
Exit mobile version