– 18 हजार से अधिक की नकदी और सोने के आभूषण बरामद

फिरोजाबाद/सिरसागंज।  लूट और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को सिरसागंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से सोने के आभूषण और लूटी गई नकदी बरामद की है। बदमाशों से पूछताछ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि 19 सिंतबर को सिरसागंज के गांव मुजफ्फरपुर निवासी बृजमोहन द्वारा पुलिस को थाने आकर सूचना दी गई कि सेवन वंडर्स स्कूल के पास दो युवक अपने आप को सीबीआई का सीनियर ऑफिसर बता रहे है। उनके द्वारा मेरे पास रखे 21 हजार रुपये छीन लिए गए है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से भाग गए थे। बुधवार रात थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक पुलिस बल के सा‌थ सोथरा पुल के पास बाइक सवार सुनील और राहुल उर्फ तालिम को पकड़ा।

सुनील सिरसागंज थाना क्षेत्र की गिहार कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि राहुल विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा का रहने वाला है। बदमाशों ने बताया कि पांच सिंतबर को शिकोहाबाद में एक बुजुर्ग लेडीज की लर व अंगूठी तथा कानों में कुंडल टप्पेबाजी कर लूटे‌ थे। एक जुलाई को एसबीआई बैंक एटा रोड शिकोहाबाद से एक बुजुर्ग महिला को बातचीत में लगाकर उसके बैग से 40000 रुपये निकाले ‌थे। 11 जुलाई को शिकोहाबाद के नगला डहर बंबा पटरी पर दोनो ने एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को टप्पेबाजी करते हुए 12500 रुपये लूटे थे। इसके सा‌थ ही अन्य घटनाओं का अंजाम देने की बात भी बदमाशों ने स्वीकार की है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक जंजीर,लेडीज अंगूठी और 18 हजार नौ सौ रुपये बरामद किए गए है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Share.
Exit mobile version