समय भास्कर मुंबई। अमेज़ॅन मिनीटीवी अपनी आगामी सीरीज ‘एम्बर गर्ल्स स्कूल’ को लेकर आ रहा है। इस सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जवान होते किशोरों की ड्रामा सीरीज जो एम्बर गर्ल्स स्कूल (एजीएस) के संसार की झलक दिखती है। एजीएस पूरी तरह से लड़कियों का ही संस्थान है, जो ‘संस्कारी’ युवतियां तैयार करने में जुटा हुआ है। लेकिन संस्थान में आजादी का परंपरा के साथ टकराव चलता रहता है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज द्वारा निर्मित और राजलक्ष्मी रतन सेठ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में हर्ष खुराना, सेलेस्टी बैरागी, काजोल चुघ, अद्रिजा सिन्हा, इशिका गगनेजा और श्रुति पंवार नजर आएंगी। लेखिका गरिमा पुरा पटियालवी इसको लेकर आर ही हैं। आपको बता दें गरिमा पुरा पटियालवी जो 2022 की ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए जानी जाती हैं।
ट्रेलर क्या कहता है –
ट्रेलर 15 साल की संस्कारी लड़की ओजस्विनी की कहानीहै, जो अपने ग्रेड की एक सबसे होनहार छात्रा है। अपने स्कूल की वाइस हेड गर्ल बनने का सपना पूरा करने के लिए, वह तब तक अनुशासन और फोकस बनाए रखती है। अपने पारिवारिक आर्थिक संकट से निपटने के बीच का संघर्ष, ओजस्विनी को गहरे भ्रम में डाल देता है। स्कूल के सख्त नियम उसकी निजी स्वतंत्रता की चाहत से टकराते हैं। ओजस्विनी अपनी यात्रा में आने वाली बाधाओं को पार कर अपना रास्ता बना पाती है या नहीं । एम्बर गर्ल्स स्कूल अमेज़ॅन मिनीटीवी पर, 1 मई 2024 को होगा।