-स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान एक कार्टून में मिली एक्सपायरी दवा को लिया कब्जे में
समय भास्कर,शिकोहाबाद। अपर जिलाधिकारी (वि.रा) अभिषेक कुमार सिंह ने सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय का सुबह दस बजे औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। इसके बाद दवा स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एक कार्टून में रखी एक्सपायरी दवाओं को कब्जे में ले लिया।
सोमवार सुबह दस बजे एडीएम संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गये। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार अवनीश कुमार मौजूद रहे। एडीएम ने सर्वप्रथम सीएमएस कक्ष में पहुंच कर डॉक्टर, स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थित रजिस्टर मंगा कर चेक किये। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडीएम के निरीक्षण की जानकारी होते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जो समय से अस्पताल नहीं पहुंचा, निरीक्षण की जानकारी मिलते ही दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचा। उपस्थिति रजिस्टर चेक करने के बाद एडीएम स्टोर रूम में पहुंचे। यहां उन्हें एक कार्टून में एक्सपायरी दवा रखी मिलीं। जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अस्पताल में साफ सफाई को देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया। अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश कार्यवाहक सीएमएस डॉ केशव को दिये।