सिनेमा 70mm मुंबई। अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना ने मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने को लेकर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें राम चरण और वो राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म समारोह में जाने के लिए और चिरंजीवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म विभूषण मिलने तक की सारे पलों को विडिओ के माध्यम से दिखाया है।
हालही में अभिनेता रामचरण और उनकी पत्नी अपने पिता चिरंजीवी के पद्म विभूषण सम्मान समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मेगास्टार कोनिडेला चिंरजीवी (Chiranjeevi) समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। चिरंजीवी इस खास मौके पर अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण और बहू उपासना कोनिडेला के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
पद्म विभूषण से चिरंजीवी के सम्मानित होने की खुशी में राम चरण ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है। राम चरण ने इंस्टाग्राम पर चिरंजीवी के साथ तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- ‘बधाई डैड। आप पर बहुत गर्व है।’
वहीँ उनकी बहु उपासना ने एक विडिओ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जहाँ वे चिरंजीव से यह पूछते हुए नज़र आयीं कि उनकी बेटी क्लिनकारा और उनके बीच क्या समानता है, और वे जवाब में कहती हैं कि दोनों के ही ग्रैंड पेरेंट्स पद्म विभूषण से सम्मानित किये गए हैं।
View this post on Instagram