समय भास्कर / सिनेमा 70mm / मुंबई  —–

करण वाही ने कई सालों से अपनी चॉकलेट बॉय इमेज से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है। अब सोनी लिव की एक्‍सक्‍लूसिव सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में करण एक डायनैमिक वकील विराट की भूमिका में नज़र आयेंगे । विराट का किरदार अपनी पेशेवर चुनौतियों से भरा है जिसमे महत्‍वाकांक्षा, प्रतिद्वंदिता और आकर्षण का टकराव होगा।

 

 

अपने किरदार के बारे में वाही ने बताया कि   ‘‘कई सालों से इंडस्‍ट्री में काम करने के बाद , विराट चौधरी की भूमिका निभाना  मेरे लिए एकदम नई चुनौती जैसा  है । वह सिर्फ एक किरदार नहीं है बल्कि एक अभिनेता के तौर पर मुझे एक अलग पायदान पर खड़ा करता हैं  ।

विराट जानता है कि उसे क्‍या चाहिये, वह सिर्फ सपनों का पीछा नहीं करेगा, वह सपने बुनेगा। विराट के किरदार को लेकर मैं एक अभिनेता के तौर पर काफ़ी उत्साहित हूँ। और  उम्‍मीद करता हूँ कि दर्शक मुझे इस भूमिका में पसंद करेंगे ।

‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में जेनिफर विंगेट, करण वाही, रीम समीर शेख और संजय नाथ मुख्‍य भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह कोर्टरूम ड्रामा है। इसमें तीन पेशेवरों की जिन्‍दगी के उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे   हैं।रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी को , 12 फरवरी से, सोमवार से बुधवार रात 8 बजे केवल सोनी लिव पर देख सकते है ।

Share.
Exit mobile version