पुलिस मामले की जानकारी में जुटी
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ के नगला बरी चौराहे के समीप शनिवार की देर रात्रि अज्ञात लोगों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर घायल कर उसके पास से हजारों की नगदी व चैन आदि लूटकर फरार हो गये। घायल युवक को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।
थाना रामगढ़ के उत्तम नगर (सैलई निवासी) 21 वर्षीय करन कुमार धाकरे पुत्र महेश धाकरे जो बुलट मोटरसाइकिल से शनिवार की देर रात्रि टूण्डला से घर लौट रहा था। वह जैसे ही नगला बरी स्थित पैट्रोल पम्प के समीप पहुँचा तो वहां पहले से ही खड़े दो लोग उसकी बाइक पर बैठ गये,और करन दोनों को बैठाकर आगे बढ़ने ही वाला था। तभी बाइक पर बैठे दो लोगो मे से एक ने किसी को फोन किया। वह लोग भी नगला बरी स्थित सर्विस रोड पर पहुँच गये। जिन्होंने करन के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिससे उसके गम्भीर छोटे आयी। आरोप है कि हमलावर जेब मे रखे 14 हजार रुपये व चैन लूटकर फरार हो गये।
करन को घायल अवस्था मे पड़ा देख लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुँच गये। परिजन घायल करन को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुँचे। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी सरकारी ट्रामा सेंटर पहुँच गयी। और घटना के बारे मे जानकारी हासिल की। पुलिस से जानकारी चाही तो वह जानकारी देने से कतराती रही। परिजन घायल को उपचार के बाद घर ले गये।