फिरोजाबाद। िकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय के समन्वय से जिला ओलंपिक संघ फिरोजाबाद द्वारा दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन व एथलेटिक्स खेल की प्रतियोगिताएं कराई गई जिसका विधिवत समापन समारोह आज पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट व विशिष्ठ अतिथि डा . दीपा कनोजिया , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज व जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा के द्वारा किया गया। जिसमे सभी विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । शुभा गुप्ता मुख्य मैच रेफरी , माधव शर्मा सीनियर रेफरी , अंकित वर्मा, उमा गुप्ता, मनु यादव , सोनम यादव व यशवीर राष्ट्रीय खिलाडी, अभिषेक यादव चीफ कोच एथलेटिक्स , ऑफिशियल _अभिनव गुर्जर , पूनम बघेल कुमारी वंदना व सभी सहयोगी ऑफिशियल को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सिद्धार्थ शुक्ला उद्योगपति , निर्दोष अग्रवाल , निर्देश सिंह , गजेंद्र सिंह , अवधेश कनोजिया ,ललित शर्मा , उपेंद्र शर्मा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
बैडमिंटन के फाइनल विजेता के परिणाम इस प्रकार से रहे _ जूनियर गर्ल्स सिंगल्स में विजेता अदिति और उपविजेता सृष्टि रही इसी के साथ जूनियर गर्ल्स डबल्स में विजेता अदिति और स्नेहा रही और उपविजेता नीमा और मेघा रही अन्य श्रेणी में जूनियर बॉयज सिंगल में गुरुवेश विजेता और आदित्य उप विजेता रहे ओपन डबल्स पुरुष में माधव और पीयूष की जोड़ी विजेता और देवेश और आकाश की जोड़ी उप विजेता रही अन्य श्रेणी वेटरेनस में विजेता के रूप में गौरव और विशाल विनर रहे उपविजेता में जीशान और निशांत खरे रहे, जिला प्रशासन व जिला खेल विभाग द्वारा सभी को शुभ कामनाएं दी।