समय भास्कर,फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के आपातकाल विभाग में नगर विधायक मनीष असीजा ने डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलबीर सिंह ने बताया इससे मरीजों को 24 घंटे सुविधा उपलब्ध होगी।
ट्रामा सेंटर में 500 एमए की डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई है। इसके साथ-साथ वहां एक अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित की गई है।विधायक ने शनिवार को दोनों मशीनों का उद्घाटन कर शुभारंभ कराया। उन्होंने फीता काटकर दोनों मशीनों का शुभारंभ किया।प्राचार्य ने बताया मरीज को यहां एक-रे के लिए ओपीडी तक जाना पड़ता था।जिससे यहां आने वाले एक्सीडेंट में घायल तथा अन्य मरीजों को वहां तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पहले यहां पर छोटी मशीन लगी थी जिससे शरीर के कुछ हिस्सों का एक्सरे हो सकता था। अब बड़ी मशीन लगने से मरीजों को हर प्रकार का एक-रे यहां हो सकेगा। उन्होंने बताया यहां एक-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24 घंटे मरीजों को मिलेगी।इस अवसर पर डॉ.अभिषेक सिंह,डॉ.राहुल जैन,एक्सरे टेकबेशियन तथा अन्य चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद रहे।