समय भास्कर,फिरोजाबाद।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक जसराना के कम्पोजिट विद्यालय खेरिया पटीकरा पर बालिका शिक्षा व लिंग भेद पर आधारित जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ब्लाक प्रमुख जसराना संध्या लोधी ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पदम की छात्राओं ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।छात्राओं ने इतना जीवंत अभिनय किया कि सभी ग्रामवासी भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव में रैली निकाली गई।नारी का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,सशक्त नारी सशक्त समाज जैसे नारे लगाते हुए रैली में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों तथा ग्राम वासियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।ब्लाक प्रमुख ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए बेटियों को देश का नाम रोशन करने के लिए संदेश दिया और सभी अभिभावकों को संकल्प दिलाया कि बेटियों के सपने पूरे करने में उनका सहयोग करें।एआरपी सुमन राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सशक्त समाज का निर्माण करने के लिए बेटियों का शिक्षित होना अनिवार्य है।मिशन शक्ति नोडल शिक्षिका रुक्मिणी वर्मा ने सभी को महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी एवं अभिभावकों से अपील की कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए बच्चों को संस्कार अवश्य दें।सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान एआरपी अजयपाल सिंह,शिक्षक भगवान दास,कमलेश,बीनू,नेहा,प्रीती,आदित्य,रजनीश,मानिकचंद,उदयवीर,गुलशन,ग्राम प्रधान तथा सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।