समय भास्कर,शिकोहाबाद। सब.रजिस्ट्रार व तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध शनिवार को पाँचवे दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही।रेवेन्यू बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। संचालन दिनेश यादव महासचिव ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल के आज पाँचवे दिन भी शासन.प्रशासन मूक.दर्शक बना हुआ है। हमारी शासन से माँग है कि तहसील के ऐसे अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया जाये। जिनकी कोई जबाब देही आम जनता के प्रति नहीं है।
बैठक के उपरांत अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर सब.रजिस्ट्रार कार्यालय व तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व न्यायिक अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। माँग की कि ज्ञापन में उल्लेखित बातों पर शीघ्र कार्यवाही हो। इस मौके पर दिनेश यादव,हरिओम,वेदप्रकाश यादव,बृजेश चन्द्र यादव, योगेन्द्र उर्फ बंटी,विनोद,उम्मेद बाबू,सुभाष चन्द्र,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,निशचल श्रीवास्तव,अखिलेश यादव,रामकिशोर राजपूत,विनय,गौरव,अनुज,कुलदीप,पवन,केपी सिंह एवं महेश कुलश्रेष्ठ सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।