-सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप
समय भास्कर,फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में शुक्रवार की रात उसे समय हंगामा खड़ा हो गया। जब एक मरीज के तीमारदार ने ड्यूटी पर तैनात ईएमओ के साथ अभद्रता करते हुए गिरेबान पकड़कर खींचते हुए मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर घटना की नामजद तहरीर थाना उत्तर में दी है।जिला अस्पताल से संबंधित सरकारी ट्रामा सेंटर में शुक्रवार की रात इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर योगेंद्र प्रताप की थी। वह ट्रामा सेंटर में आए मरीजों को राउंड पर देख रहे थे। राउंड पर देखने के बाद वह अपने चेंबर में आकर बैठ गए। तभी ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए आई एक महिला जिसे उपचार दिया जा चुका था।
महिला का पुत्र अश्विनी पुत्र नरोत्तम डॉक्टर योगेंद्र प्रताप के पास पहुंचा और अनर्गल आरोप लगाते हुए उपचार में लापरवाही की बात करने लगा जबकि चिकित्सक का कहना था कि महिला रोगी को सारी दबाए व्यवस्थाओं के अनुसार लगाई जा चुकी है। धीमे-धीमे लाभ मिलेगा। इसी बात पर अश्वनी आग बबूला हो गया और डॉक्टर योगेंद्र से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और गिरेबान पकड़कर बाहर खींचने लगा। शोर सुनकर इमरजेंसी में अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया और अफरातफरी माहौल पैदा हो गया। ईएमओ ने घटना के संबंध में अश्विनी के नामजद तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने अश्वनी को शांति भंग की धारा 151 में पाबंद कर कार्य की इतिश्री कर दी। चिकित्सक का कहना है कि इस प्रकार की यह दूसरी घटना उनके साथ हुई है।