समय भास्कर,शिकोहाबाद। संयुक्त चिकित्सालय परिसर में आयोजित ईएसआई अस्पताल में तैनात डॉक्टर और वार्डव्याय में कहा सुनी हो गई। जिसको लेकर अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस कर्मचारी को अपने साथ थाना ले आई।
ईएसआई अस्पताल में डॉ और कर्मचारी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। इस बीच डॉक्टर ने थाना पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मचारी को अपने साथ थाना ले आई। इस संबंध में डॉक्टर का आरोप है कि कर्मचारी से देरी से आने की पूछने पर उसने गाली गलौज कर दी। जब उन्होने उसे रोका तो उसने उनके साथ हाथापाई कर दी। जिससे उनके खरोंच आई है।