-कैदी ने जिला अस्पताल से भागने का किया था प्रयास
समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिला कारागार में गैंगस्टर में निरुद्ध एक अपराधी ने सोमवार को जनपद न्यायालय में पेशी को आए कोई सफेद पदार्थ खा लिया जिससे वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। पुलिस उसे आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां उसका उपचार जारी है। उपचार के दौरान कैदी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और गार्ड की तत्परता के कारण वह भागने में असफल रहा।थाना नगला खंगर के गांव नगला धनपाल निवासी 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र सियाराम का एक संगठित गिरोह बताया गया है। यह गिरोह चोरी के वाहन बेचकर और उस धन कम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। क्षेत्र में उसका आतंक था जिससे लोगों में भय व्याप्त था। पुलिस ने उसे 1 साल पूर्व गैंगस्टर में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जिला कारागार में निरुद्ध इस अपराधी को पुलिस सोमवार को जनपद न्यायालय में पेशी के लिए लाई थी तभी अचानक उसने कोई सफेद पदार्थ मौका लगते ही खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। वह उसे आनन-फानन मैं सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां उसका उपचार शुरू कर दिया। यही नहीं इस अपराधी में उपचार के दौरान भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस और गार्ड बृजेश की सतर्कता के कारण वह भागने में असफल रहा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पुड़िया बरामद हुई जिसमें सफेद रंग का पाउडर था जो ब्लीचिंग पाउडर बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही थाना उत्तर दक्षिण और रसूलपुर प्रभारी मय पुलिस बल के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गई जहां पुलिस अभी रक्षा में उसका उपचार जारी है। वही जिला जेल में निरुद्ध एक और अपराधी जिसका नाम यूटी अमन पुत्र लक्ष्मी पंडित की तबीयत बिगड़ गई। उसे भी पुलिस उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई है। जहां उसका भी इलाज जारी है।