-सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर जहर खुरानी के शिकार हुए किशोर को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार की दोपहर एक किशोर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वह उसे उठाकर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां उसका उपचार जारी है। किशोर के पास एक बैग भी पड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार किशोर की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई गई है। वह कौन सी बस से आया। जहर खुरान उससे क्या लूट ले गए। यह उसके होश में आने पर ही पता चलेगा।