समय भास्कर,शिकोहाबाद। बीडीएम कॉलेज में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु के संरक्षण व संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम के संयोजन में मनाया गया।इस अवसर पर छात्राओं की सक्रिय सहभागिता हेतु निबन्ध, क्विज व सूक्ति वचन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वर्तमान समय में संस्कृत की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में 15 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।
प्रो. गीता यादवेन्दु ने छात्राओं को संस्कृत सप्ताह की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सप्ताह के आयोजन छात्र -छात्राओं में नवीन उर्जा का संचार करते है। ये भविष्य के लिए पाथेय भी बनते है। हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. शशि प्रभा तोमर ने भी कहा कि संस्कृत और संस्कृत साहित्य की संस्कृति वास्तव में संश्लेषण और आत्मसात की संस्कृति है। संस्कृत साहित्य का संदेश मानवतावाद,मानव जाति की एकता,मूल्यों, शांति और आपसी सम-हजय व व्यक्ति और समाज के सामंजस्यपूर्ण विकास का है।