समय भास्कर,शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला यदुवंश नगर में एक सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर ले गये। जब मकान स्वामी घर पहुंचा तो उसने दरवाजे पर लगा ताला टूटा देखा तो हैरान रह गया। अंदर कमरों के भी ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा। घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की।यदुवंश नगर निवासी राम लखन का एक बच्चा अहमदाबाद में रहता है। 15 दिन पूर्व वह मकान का ताला लगा कर अहमदाबाद गये थे। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के आभूषण चोरी कर ले गये। जब वह शनिवार घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख हैरान रह गये। उन्होंने बताया कि चोर उनके मकान से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।