फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के हरगनपुर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।हरगनपुर निवासी 35 वर्षीय रामब्रेश पुत्र रघुपत खेती करता था। रामब्रेश ने गुरुवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसको लटका देख पत्नी ने चीख पुकार की।
चीख पुकार आवाज सुन वहां काफी लोग एकत्रित हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने उसकी पत्नी व वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को अस्पताल लेकर आई।उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। इसकी कोई बच्चा नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।