मक्खनपुर। मक्खनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पितवार को दोपहर एक बजे करीब व्यापारियों की एक बैठक को आरएम इटावा एवं एआरएम शिकोहाबाद ने संबोधित किया। जिसमें व्यापारियों ने आरएम और एआरएम को अवगत कराया कि मक्खनपुर कस्बा से सैकड़ो की संख्या में व्यापारी आगरा और इटावा की तरफ प्रतिदिन आवागमन करते हैं। आवागमन का रोडवेज बसों के अलावा और कोई साधन ना होने के कारण व्यापारियों को रोजाना व्यापार से संबंधित आने.जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पहले भी व्यापारियों ने रोडवेज के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था। उनके द्वारा यहां गैर बस स्टॉपेज स्वीकृत किया गया था, जिस पर महीने दो महीने उनका एक कर्मचारी बैठकर बसों को रूकवाता रहा। लेकिन विगत 6 महीने से निष्क्रियता हो जाने के कारण बसों का आवागमन एवं रुकना ठप हो गया है।
इस पर आरएम इटावा परशुराम पांडे एवं एआरम शशि रानी द्वारा बताया गया कि कानपुर रीजन, आगरा रीजन एवं इटावा रीजन की सभी रोडवेज बसें मक्खनपुर गैर बस स्टॉप पर रुकेगीं। सभी को मक्खनपुर से टिकट बनाए जाने के आदेश कर दिए गए हैं। यदि कोई भी चालक परिचालक बस नहीं रोकता है, तो संबंधित लोग इसकी शिकायत हमारे ऑफिस एवं व्हाट्सएप नंबर 08726005188 इटावा पर कर सकते हैं। मीटिंग में रमाकांत बजाज जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, डॉक्टर संदीप गुप्ता, बृजेंद्र यादव, गोविंद कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रतनकुमार, राजगुप्ता, कोमलसिंह वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।