फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा तथा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका केशव का पोस्टमार्टम कराया गया है।पेंड़त निवासी पूता देवी 78 पत्नी हाकिम सिंह अपनी बेटी के यहां करहल गई थी। वह वह बुधवार की देर शाम वहां से लौट कर घर आ रही थी।
उसका बेटा महेश कुमार तथा दामाद बचना भी मोटरसाइकिल पर सवार था। जाजुमई के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में पूता देवी की की मौके पर ही मौत हो गई। उसका बेटा तथा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए।पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके परिवरीजन भी वहां आ गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर हालत देखो ने आगरा रेफर कर दिया गया।मृतका पूता देवी का शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पारिवारिक जनों के सुपुर्द कर दिया।