फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र में रविवार को ही मारपीट के मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास लूट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।फरिहा में रविवार को दबंगों ने राम दुलारे शर्मा को लाठी-डंडों तथा धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया था। बेटा पंकज बचाने आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया।पीड़ित का आरोप है हमलावरों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। दुकान में रखे ढाई लाख रुपया लूट कर ले गए। पंकज पुत्र रामदुलारे ने विक्रम सुधीर आकाश रानू तरुण राघवेंद्र संजय व अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रयास लूट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम