समय भास्कर,जसराना। जसराना के अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव पर आयोजित की जा रही शिव पुराण कथा से पूर्व धूमधाम के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा का कस्बा के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं आरती उतार स्वागत किया। वेद मंत्रों के साथ कल सो की स्थापना कराई गई।
जसराना के वन खंडेश्वर महादेव से शुरू हुई शोभायात्रा जसराना के तहसील रोड,मोहल्ला अरेलपुरा,मुख्य बाजार शिकोहाबाद रोड,मोहल्ला शिषपुरी,मोहल्ला मझौआ,घिरोर रोड,मुख्य चौराहा होते हुए मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान पूरे कस्बे का माहौल भक्ति मय हो गया। लोगों ने आरती उतार कर कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया। मंदिर में वेद मित्रों के साथ कलश स्थापित करते हुए आचार्य प्रमोद मिश्रा ने बताया की कलश में संपूर्ण ब्रह्मांड का वास होता है।
शुभ कार्य से पूर्व कलश स्थापित करना आवश्यक होता है। कथा वाचक निशांत मिश्रा ने लोगों को शिव पुराण के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान कहा कि भगवान शिव की कथा सुनने से सभी पापों का नाश होता है। इस दौरान विशेष यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता, लालू यादव,सुशील यादव,अंशुल विक्रम सिंह,राम अवतार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।