समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर के बेदी की पुलिया स्थित एक डिग्री कॉलेज के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइकपर सवार छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जीशान पुत्र इरफान अहमद बुधवार की प्रातः बाइक द्वारा एक कॉलेज में बी.ए फाइनल की परीक्षा देने के लिए गया था। परीक्षा देने के बाद वह बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था,तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपस्थित लोग उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने बताया जीशान विपरीत दिशा में चल रहा था।