समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर 4 में 1 माह पूर्व भर्ती कराये युवक ने बुद्धवार की दोपहर दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया है और सूचना पुलिस को भेजी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी चौराहा के समीप दिनाक 9 जुलाई को कुछ लोगों ने एक 40 वर्षीय युवक को लोगो ने गम्भीर अवस्था मे उपचार के लिये भर्ती कराया था। उन्होंने उसका नाम मनोज पुत्र हरीशंकर निवासी ओझा नगर थाना उत्तर के नाम से ओपीडी रजिस्टर में दर्ज कराया था। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड नम्बर चार में रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा था।
बुद्धवार की दोपहर में मनोज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार का कोई सदस्य उसके पास में न होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम में रखवाने के बाद सूचना पुलिस को भेज दी है।