पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक करने के बाद से ही उसके और तालिबान के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. बीते दिन तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहे थे.
आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से लगी सीमा पर आज सुबह से झड़प चल रही है.तालिबानी लड़ाकों के आगे बढ़ने पर पाकिस्तानी पीएम ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से परहेज करें वरना वे हमले जारी रखेंगे. लेकिन इस धमकी का असर तालिबान पर नहीं पड़ा है.
पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करना भारी पड़ रहा है. तालिबान ने हमले का बदला लेने के लिए एक ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जिसके बाद पख्तिया और खोश्त प्रांत में पाकिस्तान और तालिबान के बीच झड़प हुई. इस झड़प में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.