संवाददाता/ मीरा भायंदर। शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने दारू और चिकन मटन से भरा रिक्शा पकड़ा। भाजपा के तरुण शर्मा का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए गीता जैन और उनकी टीम कथित तौर पर दारू और चिकन, मटन बांट रही है, समय भास्कर इस बात की पुष्टि नहीं करता हालांकि यह आरोप काफी गंभीर है और राजनीति का निम्न स्तर यहां पर देखने को मिल रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करती हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं। आनेवाले दिनों में ऐसी गतिविधियों को बल मिल सकता है।
गीता जैन की टीम की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई संपर्क नहीं हो सका। चुनाव के इस दौर में ऐसे आरोप राजनीतिक माहौल को और गरमाने का काम कर रहे हैं। अब देखना यह है कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और क्या इन आरोपों से गीता जैन की चुनावी रणनीति प्रभावित होती है।