समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक की पीटकर तथा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह मोटरसाइकिल से अपने दोस्तों के साथ गया था।इंद्रपुरी निवासी कन्हैया 19 वर्ष पुत्र रामजीलाल देर रात अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर ककरउ की तरफ घूमने गया था।
झलकारी नगर गली नंबर 5 के समीप अजय से उसका विवाद हो गया। उसके भाई अखिलेश ने बताया उसकी गाड़ी रोककर कुछ लोगों ने चाबी निकाल ली। उसकी लाठी डंडों से मारपीट कर दी। बाद में उसे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। पता चलते ही उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे। उसे लहूलुहान देख वह लोग घबरा गए। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया पता चलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया है। मृतक के भाई अखिलेश ने अजय दाताराम दीनदयाल देशराज दुर्गेश उर्फ़ नेताजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर पुलिस सोमवार को डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।