विदेश : सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर बुधवार को दमिश्क के माज़े जिले में एक आवासीय अपार्टमेंट पर इजरायली हमले में मारे गए दो लेबनानी व्यक्तियों में से एक था. इस दावे की पुष्टि हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने की, जिसने एएफपी से बात की.
अल-कासिर की मौत, नसरल्लाह के बेरूत में इजरायली हमले में मारे जाने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दमिश्क में इजरायली हमले ने एक आवासीय इमारत के भीतर एक अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया, जिसमें अल-कासिर सहित दो लेबनानी लोगों की जान चली गई.
इजराइल ने 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी।
इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोहियों के अलावा सीरिया और ईरान का भी सामना कर रही है।