सिनेमा 70mm मुंबई। श्रीकांत फिल्म ने 10 मई को अपनी रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ़्तार पकड़ ली थी। फिल्म दर्शकों के पसंद आ रही है ।बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता जारी रखते हुए फिल्म श्रीकांत ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है । भूषण कुमार द्वारा निर्मित और निधि हीरानंदानी द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
यह फिल्म श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है जिसमें राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। राजकुमार के अभिनय को तारीफ मिल रही है। फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने प्रमुख भूमिकाएं की हैं ।