समय भास्कर मुंबई । मुंबई में पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने अपनी लक्ज़री शाखा, द लक्ज़री कलेक्शन के माध्यम से सैंटाक्रूज़ स्थित जुहू तारा रोड में ऐतिहासिक लिडो सिनेमा का रूपान्तरण किया है। इस के माध्यम से पीवीआर आईनॉक्स ने देश भर में ऐतिहासिक सिनेमा को सुरक्षित और उनको चालू करना सुनिश्चित किया है ।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नज़दीक स्थित इस सिनेमा का शानदार मेक-ओवर किया गया है, इसे अब कुल तीन स्क्रीन के मल्टीप्लेक्स में बदल दिया गया है जहां कुल 326 सीटें हैं। दर्शकों को फिल्म देखने का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें आधुनिक प्रोजेक्शन एवं साउण्ड टेक्नेलॉजी जैसे 2 के लेज़र प्रोजेक्शन, नेक्स्ट जैन 3डी और डोल्बी 7.1 साउण्ड हैं।
इस क्रम में एक स्क्रीन वाले सिनेमा लिडो को पुनः डिज़ाइन करके आधुनिक फीचर्स के साथ बुनियादी रेट्रो आकर्षण का बेहतरीन संयोजन किया गया है । नए सिनेमा के साथ मुंबई पीवीआर आईनॉक्स के 25 सिनेमा में कुल 125 स्क्रीन हो गए हैं, इसी तरह महाराष्ट्र में यह संख्या 55 सिनेमा में 276 स्क्रीन के आंकड़े तक पहुंच गई है।
पीवीआर आईनॉक्स लिडो के लॉन्च के अवससर पर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने एक ओपनिंग समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली, डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर, फरहान अख़्तर और रीमा कागती मौजूदग रहे।
आपको बता दें पीवीआर आईनॉक्स लिडो 7 जून 2024 से एक सप्ताह तक रेट्रोस्पेक्टिव फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा। इस फेस्टिवल के दौरान एक्सेल एंटरटेनमेन्ट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्में दिखाई जाएंगी।
इस अवसर पर अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘लिडो सिनेमा की पुनः ओपनिंग हमारे लिए महत्वपूर्ण पल है। हमें खुशी है कि हम मुंबई की धरोहर और सांस्कृतिक पहचान को बरक़रार रखते हुए इस ऐतिहासिक सिनेमा को नए अवतार में लेकर आए हैं।
संजीव कुमार बिजली, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा कि लिडो सिनेमा तकरीबन आठ दशकों से मुंबई का अभिन्न हिस्सा रहा है। हमें खुशी है कि हम इसे नए अवतार में लाकर दर्शकों को को अवंत-ग्रेड अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। यह नया अध्याय दर्शकों को फिल्म जगत के दिग्गजों ज़ोया अख़्तर, फरहान अख़्तार और रीमा कागती के साथ जोड़ेगा। हमें विश्वास है कि हम हर वर्ष के फिल्म प्रेमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन जाएंगे।’
आपको बता दें कि लिडो सिनेमा, जो जुहु में लकड़ियों की सीटों से बना सबसे पुराना सिनेमा था, इससे पहले 1979 में इसे रेनोवट किया गया था।