समय भास्कर खेल डेस्क -विराट कोहली को लंबी रेस का घोड़ा यूं ही नहीं बोला जाता , जब भी दिग्ग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की बात करते हैं तो सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है। विराट कोहली की बैटिंग और उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता है। सरे गेंदबाजों का सपना होता है विराट कोहली को आउट करना।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है।कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह कोहली ने अपने IPL करियर का 8वां शतक लगाया हैं।इस सीजन में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बने। कोहली 113 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वो IPL में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इसके अलावा सिर्फ एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।