सिनेमा 70mm मुंबई। अजय देवगन वह एक्टर है जो अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन फिलहाल अपनी फिल्म शैतान को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि अजय ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर राजामौली की फिल्म में कैमियो किया था वह फिल्म थी RRR।अजय का RRR में 8 मिनट का किरदार था।
एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अजय ने 8 मिनट के रोल के लिए 35 करोड़ की मोटी फीस ली थी। बता दें राजामौली और अजय देवगन की तरफ से इस खबर पर किसी भी तरह की कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।