समय भास्कर,शिकोहाबाद। दीपोत्सव के बाद चार नवंबर को पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में एसएसपी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें आईं। जिनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सात दिन के अंदर निस्तारण के निर्देश दिये।संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ शत्रुघन वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 35 शिकायतें आईं। जिनमें से सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। इसके बाद विद्युत विभाग,पुलिस विभाग,नगर पालिका,शिक्षा विभाग और खाद्य एवं पूर्ति विभाग से संबंधित रहीं।
राजस्व विभाग की बढ़ती शिकायतों पर सीडीओ ने एसडीएम से कहा कि वे राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों की मीटिंग कर उन्हें शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए कहें। जिससे आगामी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की संख्या में कमी आए। इस अवसर पर एससपी सौरभ दीक्षित,सीडीओ शत्रुघ्न वैश्य,एसडीएम शिकोहाबाद अंकित कुमार वर्मा,सीएमओए राम बदन राम,डीडीओ सहित अन्य जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।