समय भास्कर,शिकोहाबाद। कंथरी में एक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखा कर ग्रामीणों का मनोरंजन किया। ग्रामीणों ने भी पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। झंडा की कुश्ती विक्रम पहलवान ने जीती।दंगल का शुभारंभ सिरसागंज विधायक सर्वेश कुमार यादव ने पहलवानों के हाथ मिला कर और फीता काट कर किया। जिसमें छोटी-बड़ी लगभग 50 कुश्ती आयोजित की गईं।

झंडी की कुश्ती कल्ला पहवान भांडरी और भोजराज पहलवान नगला कान्हा के बीच आयोजित की गई। जिसमें कल्ला पहलवान ने बाजी मार ली। इसके बाद झंडा की कुश्ती विक्रम पहलवान अधमपुर और शेरा पहलवान कपावली के मध्य हुई। जिसमें विक्रम पहलवान ने अपने दांव पेंच से शेरा पहलवान को धूल चटा दी और झंडा की कुश्ती जीत ली। इस दौरान दंगल कमेटी के अलावा अन्य लोगों ने विक्रम पहलवान को नकद पुरस्कार देकर उसका सम्मान किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,प्रशांत यादव,नारायण यादव,नीरज यादव और हरवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version