गर आप हाल ही में सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। ऐसे हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (22 जून, 2023) को सोने और चांदी (Gold) के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दे की 10 ग्राम सोना सस्ता होकर ₹59,750 रका हो गया है।
अगर ताजा रेट की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 360 रुपये टूटकर 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर बंद हुआ था।
अगर बात करे चांदी की तो चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये लुढ़ककर 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की हाजिर कीमत 360 रुपये के नुकसान के साथ 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 22 जून को सोने की वैश्विक कीमतें गिरकर 3 महीने के निचले स्तर पर आ गईं और 1940 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार किया। ऐसे इसलिए हुआ की फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के कारण डॉलर इंडेक्स लगातार ऊंचा बना रहा। फेड के अधिकारियों ने जून में अपनी बैठक में नीतिगत ब्याज दर को स्थिर रखा. उन्होंने संकेत दिया कि दामों में बढ़ोतरी फिर से शुरू हो सकती है।