समय भास्कर,फिरोजाबाद। ऑपरेशन कन्विक्शन  के तहत न्यायालय में संयुक्त रुप से प्रभावी पैरवी करा अधिक अपराधियों को सजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। जनपद ने सजा दिलाने में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया  है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मॉनीटरिंग सेल की टीम को पुरस्कृत करने की बात की।ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी करते हुए पर कुल 243 मुकदमों में 444 अभियुक्तों को न्यायालय से दण्डित कराया है।

न्यायालय ने सेशन कोर्ट के 78 मुकदमों तथा लोअर कोर्ट के 165 मुकदमों की सुनवाई करते हुए 243 मुकदमों में अभियुक्तगणों को आजीवन कारावास और भारी अर्थदण्ड से दण्डित किया है।मॉनिटरिंग सेल ने 12 मुकदमों में आजीवन कारावास की सजा,21 मुकदमों में 10 वर्ष से 15 वर्ष तक की सजा, 28 मुकदमों में 5 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम की सजा तथा 178 मुकदमों में 5 वर्ष से कम की सजा एवं भारी अर्थदण्ड से दण्डित कराया। इनके अलावा पॉक्सो एवं दुष्कर्म के 46 अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी कर  अभियुक्तों को 3 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास एवं भारी जुर्माना की सजा दिलायी गयी।हत्या व हत्या के प्रयास के 14 अभियोगों में आजीवन कारावास व भारी अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया

Share.
Exit mobile version