सिनेमा 70mm मुंबई – अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान का लिव इन रिलेशनशिप के लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है। उस को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहें है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा की यहां एक व्यक्तिगत राय है जिसे मैंने पहले साझा नहीं किया है – यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं पक्के तौर पर यह सलाह देती हूँ कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें !
यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं। यह मुझे तर्कसंगत लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपने समीकरण में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को अंतिम परीक्षण के लिए तैयार करते हैं।
दिन में कुछ घंटों के लिए खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनना आसान है। लेकिन क्या आप बाथरूम साझा कर सकते हैं? खराब मूड के तूफ़ान का सामना करें? क्या आप इस बात पर सहमत हैं कि हर रात के खाने में क्या खाना चाहिए? शयनकक्ष में आग जीवित रखें? उन लाखों छोटे-छोटे झगड़ों पर काम करें जो अनिवार्य रूप से दो निकटस्थ लोगों के बीच उत्पन्न होते हैं? संक्षेप में – क्या आप वास्तव में संगत हैं?
मैं जानती हूं कि भारतीय समाज “पाप में जीने” को लेकर थोड़ा अशांत है, लेकिन फिर भी, समाज कई चीजों को लेकर अशांत है !
लोग क्या कहेंगे?
उनके इस पोस्ट के वायरल होने के बाद एक्टर मुकेश खन्ना ने इस बात को लेकर टिपण्णी की हैं उन्होंने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा है की ‘हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है। यह तो पश्चिमी सभ्यता से आया है। इस बारे में जीनत अमान जो बातें कर रही है उन्होंने तो पहले दिन से पश्चिमी सभ्यता के अनुसार जिंदगी जी हैं।
लिव-इन रिलेशन पर जीनत जो कह रही है कि इससे लड़का-लड़की एक दूसरे को पहचानेंगे. अरे साहब, यह एक दूसरे को पहचानने की बात नहीं है। भारतीय संस्कृति में इसका कोई स्थान नहीं है। आप जरा सोचिए अगर लड़का-लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहते हैं और उनकी बात नहीं बनती, तो सोचिए दोनों पर क्या गुजरेगी। जो लोग ऐसी बातें बोल रहे हैं, उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए।
View this post on Instagram
अभिनेत्री मुमताज़ ने जीतन के पोस्ट पर अपनी राय दी है –
जूम के साथ बातचीत में मुमताज ने कहा था, ‘जीनत को ख्याल रखना चाहिए कि वो किस बात की सलाह दे रही हैं। इससे उनको अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता मिल गई है, मैं उनका कूल आंटी दिखने का उत्साह समझती हूं। लेकिन हमारी नैतिक सोच के उलट सलाह देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना ठीक नहीं है। आप जीनत को ही ले लो ,उन्हें रिश्तों पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए। वो मजहर खान को शादी के कई साल पहले से जानती थीं। लेकिन उनकी शादी नर्क से कम नहीं थी।
सोनी राजदान ने मुकेश खन्ना की बातों पर कटाक्ष किया है –
भगवान! सोच भी नहीं सकते कि अगर कोई जोड़ा ‘लिव-इन’ रिलेशनशिप में साथ रहे और आपस में मेल न खाए तो क्या होगा। दिमाग चकरा जाता है
Gosh. Can’t imagine what would happen if a couple live together in a ‘live -in’ relationship and don’t get along. The mind boggles ☺️ https://t.co/EAHKv8trmo
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 20, 2024