समय भास्कर, फिरोजाबाद। कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा जरौली कला गेल इंडिया के समीप छह दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया गांव उसयानी स्थित वैष्णो देवी धाम से प्रातः 9:00 कलश यात्रा प्रारंभ हुई ।

जिसमें 3100 सौभाग्यवती महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भगवान शिव के नारे लगाते हुए चल रही थी पूरा क्षेत्र भगवान शिव के नारों से गुंजायमान हो गया जगह-जगह कलश यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया ।

शोभा यात्रा मे चल रही महिलाओं को जल एवं शीतल  प्रदान किया गया । तत्पश्चात कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई बैंड वाले भक्ति मय भजन गाते हुए चल रहे थे । जिस पर महिलाएं मंत्र मुक्त होकर नाच रही थी कमेटी के सदस्यों के अलावा हजारों में संख्या में क्षेत्र के गढ़ मान्य नागरिकों के अलावा भक्तजन उपस्थित थे विश्व विख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी द्वारा 14 अक्टूबर 12:00 बजे कथा श्रवण कराई जाएगी ।

Share.
Exit mobile version