नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़ बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी यही है हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं हिंदू धर्म केवल धोखा है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टैक्स पर टिप्पणी लिखने के साथ ही एक वीडियो भी डाला है। इसमें कहां गया है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है उसी को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों आदिवासियों पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़ जाल में फसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों को भी सम्मान होता दलितों को भी सम्मान होता पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबबना है।
उन्होंने कहा है कि हम लोग भले ही पागल होकर हिंदू धर्म के लिए मरे पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालक लोग हमें आदिवासी मानते हैं ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया उन्होंने यह भी कहा है कि इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गोमूत्र से पवित्र किया गया था क्योंकि वह पिछड़ समाज से आते हैं।