समय भास्कर नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों का अभी पहला चरण ही समाप्त हुआ है। वहीं दूसरे चरण के आते आते गुजरात से बीजीपी के लिए खुशखबरी आ गई है। पार्टी को पहली लोकसभा की सीट मिल गई है। बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनापरचा वापस ले लिया । इसके बाद बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
सूरत में एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने के बाद बाकी सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बीएसपी के प्रत्याशी प्यारे लाल भारती ने सबसे आखिरी में पर्चा वापस लेने वालों में से हैं । सूरत के इतिहास में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले दलाल पहले सांसद बने हैं।कांग्रेस इसको एक साजिश करार दे रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया की इनके उम्मीदवार पर दवाव डाला गया। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस मामले को अदालत में चुनौती देने की बात कह रही है।