सिनेमा 70mm मुंबई। TVF द्वार निर्मित गुल्लक के पिछले तीन सीज़न को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। एक माध्यम वर्गीय परिवार के रोज़ की दिनचर्या ,उनके जीवन में आने वाली कठिनाईयाँ ,उनकी ख़ुशी ,उनके गम, उनके आपसी रिश्तों को दिखाती गुल्लक। एक पारिवारिक शो है। ये गुल्लक दर्शकों को उनके अपने जीवन से जोड़ती है। इसी वजह से सीरीज काफी लोकप्रिय हो गई है। TVF ने अपने पॉपुलर शो गुल्लक के चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। इस शो को श्रेयांश पांडे ने बनाया और निर्देशित किया है, जिसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर हैं।
TVF ने सोशल मीडिया पर चौथे सीजन की घोषणा करते हुए कैप्शन ने लिखा है,
“मिश्रा परिवार के घर के नये किस्से देखने के लिए हो जाइये तैयार!
Gullak सीजन 4 एक्सक्लूसिव तौर से सिर्फ Sony LIV पर जल्द स्ट्रीम होगा”
View this post on Instagram