संवाददाता/ मीरा भायंदर –
मीरा भायंदर मनपा पत्रकार कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गीता जैन ने पिछले ढाई वर्षों में कोरोना के बाद जो भी कार्य उनके द्वारा किए गए उसकी चर्चा की। गीता जैन ने जनता को किसी के बहकावें में न आने की हिदायत भी दी।गीता जैन ने अपने संबोधन में महावीर भवन, उत्तर भारतीय भवन का जिक्र किया और इसी महीने में दोनो ही भवनों का भूमिपूजन जैन मुनि और श्री राम भद्राचार्य की उपस्थिति में होगा। पांच करोड़ की राशि धारावी मंदिर के निर्माण के लिए दी गई और ऐसे कई अन्य कार्य भी शहर के हित में किए गए।
146 विधान सभा के विधायक प्रताप सरनाईक की भी तारीफ की और कहा की जितना प्रयत्न दोनों ने इस शहर के विकास के लिए निधि लाने का किया इससे पहले यह कभी भी नहीं हुआ। गीता जैन ने कहा की आरोप प्रत्यारोप में वो यकीन नहीं रखती और अपने विरोधियों को वह अपने कार्यों से जवाब देंगी।चुनाव कुछ ही महीनों में संपन्न होनेवाले है। 145 विधान सभा क्षेत्र में सभी कैंडिडेट अपना दमखम दिखाने में लगे है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी खूब चल रहा है। अब यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि जनता किसकी बातों पर यकीन करती है और किसे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है।