जब बात अच्छे कंटेंट की हो और उस पर कोई फिल्म या सीरीज बनानी हो तो आज कल एक ट्रेंड बन गया है की एक हिट शो की नक़ल करो और उसको प्रेरणा का नाम दे दो और फिर भारतीय दर्शकों के सामने पेश कर दो।भारतीय दर्शक ज्यादातर हॉलीवुड के शो या फिल्मों की ही देखते है । इसलिए इस बार आपके सामने एक जर्मन शो से प्रेरित , जैसा कि बताया जा रहा है। इस शो के जिसके बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना ही नहीं होगा पर यह एक हिट शो है ।आपको बता दें कि बेड कॉप जर्मन टीवी शो का एडॉप्टेशन है । सबसे पहले बात करें तो शो अच्छा दिख रहा है और आने वाले समय में मेकर्स के सामने चुनौती होगी इस शो के सस्पेंस को बनाए रखने की क्योंकि ऐसे शो की खासियत यही होती है कि दर्शकों को सीरीज देखते समय अगले पल क्या होगा ? इस बात का इंतज़ार रहना चाहिए ।
शो के बारे में एक बात बहुत ख़ास है जो है इसकी कास्टिंग ।इसमें मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया काम कर रहें है । इस शो में गुलशन ने शानदार काम किया है ।गुलशन ने डबल रोल किया है । वहीं अनुराग कश्यप एक्टिंग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं और एक्टिंग का कीड़ा उनको ठीक से काट नहीं पाया । उन्होंने एक माफिया का किरदार निभाया है और कहे तो अगर अनुराग कश्यप इस सीरीज़ की कास्टिंग करते तो वो भी ख़ुद को इस रोल के लिए कास्ट नहीं करते ।
कहानी – कहानी दो जुड़वा भाइयों करन और अर्जुन की है जो एक अनाथालय में साथ रहते है लेकिन किस्मत के कारण एक भाई चोर बन जाता है और एक भाई पुलिस इंस्पेक्टर बन जाता है । एक क़त्ल होता है और वो भी एक खोजी पत्रकार आनंद मिश्रा का । वहीं उस समय एक लड़की और उसका साथी एक पैसे वाले आदमी को लूटकर भागते है । और वो लोग क़त्ल के समय क्राइम सीन पर पहुंच जाते है। । केस सीआईबी को मिल जाता है । सीबीआई इस केस की जांच शुरू करती है और इसी बीच कुछ ऐसा होता है की दोनों भाइयों की जिंदगी बदल जाती है । जंगली जानवरों की तस्करी करने वाला माफिया किंग अनुराग कश्यप जेल से अपनी सत्ता अपने गुर्गों के माध्यम से चलता है । करन जो की पुलिस इंस्पेक्टर है उसके पीछे माफिया किंग के आदमी पड़ जाते और उसकी जान लेने की कोशिश करते है । अब माफिया के आदमी इंस्पेक्टर के पीछे क्यों पड़े हैं ? इस बात का कोई सुराग नहीं मिल रहा है । सीआईबी पत्रकार के कत्ल की जांच तेज करती है और उसको कुछ ऐसे राज़ पता चलते हैं जिससे बहुत सारे राज का पर्दाफाश होता है । इस कहानी में कौन क्या कर रहा है और किस राज़ को खोलने के लिए पुलिस और सीबीआई लगी है यह तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा ।
स्क्रीनप्ले – बेड कॉप का स्क्रीनप्ले अच्छा लिखा गया है और कहानी को बोर नहीं होने देता है । क्योकि बात करे तो दो जुड़वा भाई एक पुलिस और एक चोर और एक डॉन ऐसी कहानियों की भरमार है ।लेकिन इस बात को हर एपिसोड में ध्यान रखा गया है कि सस्पेंस बना रहे और मेकर्स कामयाब रहें है । कुल मिला कर एक विदेशी सीरीज़ के कॉन्सेप्ट को भारतीय लुक देने की कोशिश की गई है । ऐसे में कुल मिला कर कहें तो पहली नज़र में पटकथा को अच्छी कह सकते है । अब मेकर्स इस कहानी को आगे कैसे लेकर जाएंगे यह काम चुनौतीपूर्ण रहेगा ।
अभिनय – इस सीरीज में अभिनय की बात करें तो गुलशन देवैया ने साबित किया है कि वो एक शानदार अभिनेता है । डबल रोल में किरदारों को निभाना कठिन हो जाता है क्योकि एक आदमी को एक साथ दो अलग अलग किरदारों को निभाना होता है और ऐसे में उन किरदारों को अलग अलग स्क्रीन पर दर्शाने के लिए अभिनय क्षमता चाहिए और गुलशन ने वाकई शानदार काम किया है और यह सीरीज उनके एक्टिंग करियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है । जिस पहिचान के लिए एक्टर दिन रात एक करता है वो इस सीरीज से उनको मिलने वाली है । अब बात करें जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप की तो उनको इस सीरीज के लिए क्यों कास्ट किया गया यह बात तो मेकर्स ही बता सकते हैं । अनुराग जितने अच्छे डायरेक्टर है उतने ही बुरे एक्टर और एक शो के दौरान जाने माने निर्देशक अनुभव सिन्हा भी बोल चुके है ।अनुराग की जगह किसी अच्छे अभिनेता को लेते तो उस किरदार में कुछ जान आती । बाक़ी दर्शकों पर छोड़ते हैं । एनिमल फिल्म से अपनी पहचान बना चुके सौरभ सचदेवा ने ठीक काम किया है । उनके लुक पर काम किया जा सकता था । बाकी अन्य एक्टर्स ने ठीक काम किया है ।
एक्शन – सीरीज में एक्शन सींस काफी अच्छे ढंग से फिल्माये गये है ।
निर्देशन – निर्देशक ने अच्छा काम किया है । निर्देश अपनी बात को रखने में सफल साबित होते दिखाई दे रहे हैं ।
क्यों देखें – अगर आप क्राइम, सस्पेंस, और बढ़िया एक्शन से भरी विदेशी कॉन्सेप्ट को भारतीय तड़के के साथ देखना चाहते है तो आपको यह सीरीज पसंद आएगी ।